Download Sambalpuri Stickers app for Whatsapp

Random jokes hit 1


एक बार एक स्कूल मे आग लग गई।
स्कूल की छुट्टी हो गई ।सब बच्चे स्कूल से घर ख़ुशी ख़ुशी जा रहे थे।
खुश इसलिए की स्कूल मे आग लग गई।अब स्कूल में नही आना पड़ेगा।

लेक़िन एक बच्चा बड़ा दुखी होकर स्कूल से जा रहा था।
टीचर ने उसको देखा उसे अपने पास बुलाया और पूछा बेटा सब बच्चे तो इतने ख़ुश हँ ।
लेकिन तुम दुखी क्यों हो।
लड़का बोला आग से स्कूल ही तो जला हँ।
मास्टर तो सारे बच गये।
कल पार्क मे बिठाकर पढ़ाने लगेंगे।
यही महान बच्चा आगे चल के ग्रुप एडमीन बना
####################################################
वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि ......
अगर औरतों की चलती हुई "ज़ुबान" से
बिजली पैदा करने का कोई तरीका निकल आए ...
तो संपूर्ण ब्रहमांड को 24×7 बिजली की आपूर्ति हो सकती है ----

####################################################
पागलो के अस्पताल के एक रूम में सभी पागल डांस कर रहे थे..
बस एक पागल चुपचाप बैठा था  . . .
डॉक्टर समझा,वो ठीक हो गया और पूछा तुम डान्स क्यों नहीं कर रहे?
. पागल: अरे बेवकूफ मै "दूल्हा हूँ...!
एडमीन का आधी रात को फोन बजा। फोन एक लड़की का था।
एडमीन : हैलो कौन?
लड़की : मैं तैनूं समझावां की, न तेरे बिना लगदा जी
एडमीन(खुश होकर ) : तो मुझसे शादी करोगी?
लड़की : इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाने के लिए 8 दबाएं।

####################################################
बीमार पति को लेकर पत्नी डॉक्टर के पास पहुंची।
डॉक्टर  ने मरीज की जांच पड़ताल की और बाहर आकर उस
महिला से कहा :-
☝अपने पति को रोजाना पौष्टिक नाश्ता दीजिए।
☝उन्हें हमेशा खुशमिजाज  बनाए रखिए।
☝किसी परेशानी पर उनसे बहस  मत किया कीजिए।
☝टीवी सीरियल देखना छोड़ दीजिए।
☝नए कपड़ों  और गहनों  की मांग न करें।
☝अगर आप साल भर तक ऐसा करेंगी, तो आपके पति बिल्कुल ठीक हो जाएंगे।
वहां से लौटते वक्त पति ने अपनी पत्नी से पूछा :
डॉक्टर ने क्या बताया❓
पत्नी :- डॉक्टर ने कहा है कि बचना मुश्किल है...

Previous Post Next Post

Download Odia Stickers app for Whatsapp